click to enable zoom
loading...
We didn't find any results
View Roadmap Satellite Hybrid Terrain My Location Fullscreen Prev Next

Rs 0 to Rs 1,500,000

Other Features
Advanced Search

Rs 0 to Rs 1,500,000

Other Features
Your search results

YEIDA प्लॉट स्कीम 2023 क्या है, जानिए कीमत और अन्य विवरण

by admin on August 9, 2023
YEIDA प्लॉट स्कीम 2023 क्या है, जानिए कीमत और अन्य विवरण
Comments:0

Yamuna Expressway Industrial Development Authority द्वारा नयी प्लॉट स्कीम को लांच किया गया है। YEIDA प्लॉट स्कीम 2023 में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको आर्टिकल में पूरा प्रोसेस दिया जायेगा।

आपको बता दें की YEIDA प्लॉट स्कीम 2023 के अंतर्गत औद्योगिक और संस्थागत उपयोग के लिए प्लॉट्स ऑफर किये जाते हैं।

YEIDA प्लॉट स्कीम द्वारा रेजिडेंशल प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्रेटर नॉएडा के विभिन्न सेक्टरों में यमुना एक्सप्रेसवे प्लाट स्कीम में आपको 60 ,90,120,162 ,200, 300 से 500 ,1000 से 2000 वर्ग मीटर तक के 477 प्लॉट्स उपलब्ध कराये जाएंगे।

YEIDA प्लॉट स्कीम 2023 क्या है?

Yamuna Expressway Industrial Development Authority की नयी योजना YEIDA प्लॉट स्कीम 2023 के अंतर्गत कई लोगों ने आवेदन किये हैं। इस स्कीम में लकी ड्रॉ के माध्यम से प्लाट जारी किये जाते हैं।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तहत गौतमबुद्धनगर,अलीग़ढ ,बुलंदशहर ,हाथरस ,मथुरा,आगरा जिलों के 1187 गांवों को अधिसूचित किया गया है। YEIDA प्लॉट स्कीम 2023 के माध्यम से ग्रेटर नोएडा सेक्टर 16, 17A, 18, 20 और 22D में प्लाट बेचे गए हैं।

इस स्कीम के तहत इस वर्ष 60 से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक के कुल 477 प्लॉट्स प्रदान किये गए हैं। यह सभी प्लॉट्स पिछले योजना के तहत वितरित किये जाने वाले प्लॉट्स में से कुछ हैं और कुछ नए प्लॉट्स को इस प्रोजेक्ट में जोड़ा गया है। जिनके लिए आपको आवेदन करना होता है और लकी ड्रॉ के माध्यम से प्लाट आवंटित किये जाते हैं।

  • सबसे पहले niveshmitra.up.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘entrepreneur registration’ के सेक्शन में साइन अप के लिए, “यहां पंजीकरण करें” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर “entrepreneur registration ” का एक पेज खुलेगा।
  • इस नए पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी को भरना है।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको वारीफिकेशन कोड को बॉक्स में भरना है।
  • अब register के बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप रजिस्टर पर क्लिक कर देंगे आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद अब लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद आपको डेशबोर्ड से इस योजना का चयन करना है और आवेदन फॉर्म को भरना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को सही भरें। जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • अंत में इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) का उद्देश्य

YEIDA का उद्देश्य औद्योगिक विकास क्षेत्र का नियोजित तरीके से विकास करना और निवेश और क्षेत्र का आर्थिक विकास को बढ़ाना है। YEIDA का कार्य एक्सप्रेसवे के निर्माण और क्षेत्र के विकास के लिए प्लॉट्स का अधिग्रहण ,विभिन्न परियोजना को चलाना और औद्योगिक विकास क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान को तैयार करना है।

यमुना एक्सप्रेसवे आवासीय प्लॉट योजना विवरण 

  • इस योजना के तहत 60 वर्ग मीटर से लेकर 200 वर्ग मीटर तक 477 प्लॉट्स को उपलब्ध किया गया है। YEIDA Residential Plot Scheme 2023 में 226 भूखंडों के लिए लगभग 44,349 आवेदन किये जा चुके हैं।
  • इसे पहले यमुना सिटी कहा जाता था। यह एक ग्रीनफ़ील्ड सिटी प्रोजेक्ट है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 17ए, 26ए और 26बी का विकास कार्य पूरा किया जा चूका है।
  • वर्तमान में शहर में चलाई जा रही परियोजना में सेक्टर 18, 20 और 22डी में आवासीय विकास, सेक्टर 13 (मुख्य रूप से आवासीय) और सेक्टर 24 में मिश्रित भूमि उपयोग विकास और औद्योगिक विकास को शामिल किया गया है।
  • इसके अलावा जेपीएसआई सेक्टर -25, 26 में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ,सेक्टर 19 और 22 को आवासीय तथा वाणिज्यिक क्षेत्रों के रूप में विकसित किये जाने की प्रक्रिया शामिल है।

YEIDA प्लॉट 2023 कीमत

वर्ग मीटरलागत रूपये प्रति वर्ग मीटर
4,000 तक6,670
4,000 से 8000 तक5,680
8000 से 20,0004,810
20,000 से 40,000 वर्ग मीटर4,370
40,000 से 80,0004,210
80,000 वर्ग मीटर से ऊपर4,050

यमुना एक्सप्रेसवे प्लॉट योजना आवंटन प्रक्रिया

  • यमुना एक्सप्रेसवे प्लॉट योजना में residential plots के अलॉटमेंट के लिए चयन प्रक्रिया पंजीकरण और मेनुअल या computerized लकी ड्रा पर आधारित होगा।
  • हर पात्र व्यक्ति के लिए यह लकी ड्रॉ अलग से आयोजित किया जाएगा।
  • इस स्कीम के तहत पहले लकी ड्रा में आवेदकों का नाम निर्धारित किया जाता है जिसके बाद दूसरे ड्रा में स्पेसिफिक प्लॉट/फ्लैट नंबर का अलॉट किया जाता है।
  • ऐसे सभी व्यक्ति /उम्मीदवारों को जो यमुना एक्सप्रेसवे प्लॉट योजना में असफल हुए हों उनकी रजिस्ट्रेशन फीस को बिना ब्याज के वापिस कर दिया जाता है।

वाई.ई.आई.डी.ए प्लॉट स्कीम पेमेंट शेड्यूल

यमुना एक्सप्रेसवे की वेबसाइट पर YEIDA प्लॉट स्कीम के तहत एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करने से पहले आवेदक को पायलट की कुल अमाउंट का 10 प्रतिशत जमा करना होगा।

पेमेंट टाइपब्रेकडाउन फण्डपेमेंट शेड्यूल
रेजिस्ट्रेशन फीस10%रेजिस्ट्रेशन फीस के रूप में एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जमा की गयी
अलॉटमेंट की राशि20%Allotment fee के रूप में Allotment की की तिथि से 45 दिनों के भीतर देय
शेष राशि70%बारह समान अर्धवार्षिक किस्तों में देय

YEIDA प्लॉट योजना 2023 हेतु पात्रता व आवश्यक दस्तावेज

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पहले से यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा आवंटित कोई प्लाट या फ्लैट नहीं होना चाहिए।
  • एक बार में एक आवेदक द्वारा केवल एक ही प्लॉट हेतु आवेदन किया जा सकता है।

दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • सोसाइटी ऑफ एसोसिएशन का ज्ञापन
  • पार्टनरशिप फर्म के लिए -पार्टनरशिप डीड,फर्म रजिस्ट्रार ने फॉर्म ए और बी
  • कंपनी के लिए -एसोसिएशन का ज्ञापन और लेख, कंपनी रजिस्ट्रार द्वारा जारी निगमन प्रमाणपत्र ,एलएलपी समझौता ,कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी Incorporation Certificate

यमुना एक्सप्रेसवे प्लॉट योजना 2023 वरीयता स्थान शुल्क

PLC टाइपप्रतिशत चार्ज
कोने के स्थान (corner position)5 प्रतिशत
पार्क फेसिंग/ग्रीन बेल्ट स्थान (Green belt location)5 प्रतिशत
सड़क की 18 मीटर और अधिक चौड़ाई के साथ5 प्रतिशत
सिंगल प्लाट के लिए लोकेशन चार्ज15 प्रतिशत

contact details of YEIDA

  • व्हाट्सअप नंबर -8700296403
  • ईमेल आईडी – customercareyeida@gmail.com
  • कस्टमर केयर फ़ोन नंबर – 0120-2395192 | 0120-2395197

Important links

अपना फीडबैक देने के लिएयहाँ क्लिक करें
आवेदकों की सूची देखने के लिएयहाँ क्लिक करें

वाईईआईडीए प्लाट स्कीम 2023 से जुड़े प्रश्नोतर –

YEIDAका पूरा नाम क्या है ?

वाई ई आई डीए का पूरा नाम Yamuna Expressway Industrial Development Authority है।

यमुना एक्सप्रेसवे प्लॉट योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

आपको यमुना एक्सप्रेसवे प्लॉट योजना में online apply के लिए http://niveshmitra.up.nic.in पर विजिट करना होगा इसके बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को भरकर अप्लाई कर सकते हैं।

yamuna express authority की official website क्या है ?

YEIDA की आधिकारिक वेबसाइट yamunaexpresswayauthority.com/ है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published.

  • Change Your Currency

  • Advanced Search

    Rs 0 to Rs 1,500,000

    Other Features
  • Reset Password

  • Mortgage Calculator

Compare