Your search results

जेवर एयरपोर्ट के पास कारोबार शुरू करने का मौका, यमुना विकास प्राधिकरण ला रहा यह बेहतरीन स्कीम

by admin on May 27, 2014
जेवर एयरपोर्ट के पास कारोबार शुरू करने का मौका, यमुना विकास प्राधिकरण ला रहा यह बेहतरीन स्कीम
Comments:0

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की मंशा है कि छोटे उद्यमी भी अपनी ईकाई लगाएं।

जल्द ही आपको जेवर एयरपोर्ट के पास अपना कारोबार शुरू करने का मौका मिलने वाला है। दरअसल, यमुना विकास प्राधिकरण अपने चार सेक्टरों में फ्लैटेड फैक्टरी किराये पर उपलब्ध करवाएगा। इनमें स्टार्टअप शुरू करने वाले उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी। करीब 400 उद्यमी किराये पर जगह लेकर अपनी कंपनी शुरू कर सकेंगे। चारों सेक्टरों में शुरू होने वाले फ्लैटेड फैक्टरी से करीब चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यमुना विकास प्राधिकरण इसके लिए चार मंजिला इमारतों का निर्माण करवाएगा। इमारतों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद एक साल में यहां पर प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।

छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की योजना 

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की मंशा है कि बड़ी कंपनियों के साथ-साथ छोटे उद्यमी भी अपनी ईकाई लगाएं। युवाओं को स्टार्टअप का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि चार सेक्टरों में फ्लैटेड फैक्टरी बनाई जाएगी तथा स्टार्टअप शुरू करने वाले उद्यमियों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप को बढ़ावा देने और नई कंपनियां शुरू कराने के लिए इस तरह की पहल जरूरी है। इसमें कम पैसा में काम शुरू किया जा सकेगा, जबकि सुविधाएं बेहतर मिलेंगी। बिजली, पानी ,पीएनजी गैस समेत तमाम सुविधाओं के कनेक्शन यहां पर लगाकर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कारखाना लगाने के लिए मोटी धनराशि की जरूरत होती है।

केवल किराया का भुगतान करना होगा 

इमारत बन जाने के बाद रखरखाव पर भी पैसा खर्च करना पड़ता है, फ्लैटेड फैक्टरी में केवल किराया देना होगा। रखरखाव और अन्य काम संबंधित संस्था का होगा। इसमें कम लागत में स्टार्टअप शुरू किया जा सकेगा। आमतौर पर यह बहुमंजिला इमारत होती है, जिसमें एक ही भवन में अलग-अलग फ्लोर पर अलग-अलग कंपनियां चलती हैं। सीईओ ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण ने औद्योगिक सेक्टर 29 में 100 फ्लैटेड फैक्टरी बनाने की योजना पर काम शुरू किया था। हाल ही में मुख्यमंत्री की ओर से इन फैक्टरियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसके आधार पर प्राधिकरण ने अब केवल सेक्टर 29 ही नहीं बल्कि चार अन्य सेक्टरों में इस परियोजना को विस्तार देने की योजना बनाई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Compare